Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबED Raid: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु सहित कई अधिकारियों...

ED Raid: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु सहित कई अधिकारियों के घर ईडी की छापेमारी

ED Raid- Punjab

चंडीगढ़ः प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम ने गुरुवार सुबह पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के लुधियाना स्थित आवास पर छापा मारा। आशु पिछली कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। ईडी की टीमों ने पूर्व मंत्री के विभाग के कई अधिकारियों के घरों की भी तलाशी ली। आशु पर मंत्री रहते हुए अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटालों में शामिल होने का आरोप था।

पंजाब सरकार ने आशु के खिलाफ लुधियाना और अन्य जगहों पर मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में आशू को कई महीने जेल में बिताने पड़े और अब वह जमानत पर बाहर है। ईडी ने विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागजात ले लिये थे। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज छापेमारी की गई है। ईडी की छापेमारी के दौरान आशु की पत्नी मंदिर गई थीं। जब वह वापस आई तो मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया। इसके साथ ही पूर्व मेयर बलकार सिंह को भी बाहर ही रोक दिया गया। ईडी लुधियाना और पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में भारी बारिश व भूस्खलन से 13 की मौत, कुल्लू में ढह गईं 7 इमारतें

अनाज ढुलाई घोटाले के आरोप

फिलहाल मामले के संबंध में ईडी (ED Raid) टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। गौरतलब है कि भारत भूषण अशोक कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। उस दौरान आशु पर अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटालों का आरोप लगा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने मोहाली के गांव मुल्लांपुर में भी छापेमारी की है। हालांकि ईडी अपनी आज की कार्रवाई के बारे में जानकारी देने से बच रही है। आरोपी आशू के लुधियाना स्थित आवास और आरोपी के ठिकाने मुल्लांपुर में भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें