Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष के घर ED का छापा,...

Jharkhand राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष के घर ED का छापा, बालू व शराब कारोबार से जुड़े तार

ed-raid-in-jharkhand

रांची: अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धनबाद और हजारीबाग के रेत कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी (ED raid) की। रेत का कारोबार ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड संचालित कर रही थी। इस कंपनी के खिलाफ 2016-17 में शिकायत की गई थी। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। इसके बाद मामला ईडी तक पहुंचा।

12 घंटे से ज्यादा चले छापेमारी अभियान में ईडी (ED raid) को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। ईडी की टीम सोमवार सुबह करीब सात बजे दो वाहनों से हजारीबाग मिशन रोड स्थित संजय सिंह के आवास पर पहुंची। ईडी के अधिकारी जैसे ही घर में दाखिल हुए, बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। एंट्री गेट अंदर से बंद था। घर के सदस्यों को बाहर जाने से रोक दिया गया। ईडी की टीम ने सभी मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। बाहर से अंदर जाने पर भी पाबंदी थी।

यह भी पढे़ंः-IAS पूजा सिंघल की बढ़ी रिमांड, वीडियो कांफ्रेंसिंग से ED कोर्ट में हुई पेशी

दोपहर करीब एक बजे ईडी की टीम के दो अधिकारी बाहर निकले। जैसे ही वाहन गेट से बाहर निकला, सुरक्षा बल के जवानों ने गेट को अंदर से बंद कर दिया। छापेमारी अभियान (ED raid) 12 घंटे से अधिक समय तक चला। संजय सिंह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। उसके संबंध बिहार के रेत कारोबारियों से बताए जाते हैं। धनबाद के जिन लोगों को ईडी ने छापेमारी में शामिल किया है। वह बालू के अलावा शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। छापेमारी में रेत के व्यापार और निवेश आदि में सरकार को राजस्व की हानि से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं। रेत माफियाओं के ठिकानों से गड़बड़ी से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें