ED के निशाने पर एक और कांग्रेस नेता, विधायक सुरेंद्र पंवार के कई ठिकानों छापेमारी

10

ED raid in Haryana in illegal mining case: अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी की टीमों ने सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। फिलहाल ईडी के अधिकारी विधायक के घर पर दस्तावेज खंगाल रही।

सुरेंद्र और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी 

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह ईडी की टीम सोनीपत जिले के सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पहुंची। ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। मामला अवैध खनन का बताया जा रहा है। ईडी की छापेमारी के वक्त विधायक सुरेंद्र पंवार घर पर ही मौजूद थे। यह छापेमारी अवैध खनन में हुई एफआईआर के बाद की जा रही है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश बोले- बीजेपी सरकार ने रद्दी की सपा की सभी व्यवस्था

बता दें कि सुरेंद्र पंवार पहले इनेलो में थे। हालांकि बाद में कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़े और रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की। वहीं उनके सहयोगी सुरेश त्यागी पहले इनेलो से बीजेपी में गए, अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, उनके घर पर भी ईडी की टीम ने दस्तक दी है। ईडी की टीम विधायक के घर के अलावा उनके दफ्तर और अन्य प्रॉपर्टीज पर भी पहुंची है।

विधायक के घर पर किसी भी व्यक्ति को आने-जाने इजाजत नहीं

फिलहाल स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया है। ईडी की छापेमारी के बाद विधायक के घर पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने या अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। घर पर मौजूद ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। ईडी के अधिकारी विधायक के कारोबारी सहयोगी सुरेश त्यागी के घर की भी जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक सुरेंद्र पंवार मुख्य रूप से खनन कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनके पास कई जगहों पर खनन के ठेके हैं। इनेलो सरकार के दौरान वह सरकार के काफी करीबी माने जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)