कोरबा कलेक्ट्रेट में ईडी की दबिश, खनिज संस्थान न्यास का दफ्तर सील

0
24

कोरबा: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। गड़बड़ियों की शिकायत पर कोरबा जिला सहित प्रदेश भर में जांच पड़ताल करने पहुंची ईडी की टीम ने गुरुवार को कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर छानबीन शुरू की। यहां टीम की गाड़ियां पहुंची और अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट को अपने कब्जे में ले लिया।

सीआरपीएफ के जवानों काे बिठा दिया गया है, किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। ईडी की टीम ने जिला खनिज संस्थान न्यास के दफ्तर को सील कर दिया है। ईडी की जांच की आंच कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से जिले भर में खलबली मची हुई है। यहां से इस टीम को क्या हाथ लगेगा, इसकी जानकारी हासिल करने की उत्सुकता भी लोगों में है।

रायगढ़ कलेक्टर वापस लौटी, ईडी को दी जानकारी

रायपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगभग समाप्त होने के बाद विवादास्पद रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के लौटने की खबर है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है कि स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से वह दो दिनों की छुट्टी पर थी। रानू साहू ने जांच में पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS अफसर समेत तीन को…

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईडी ने रायगढ़ में कलेक्टर बंगला में भी छापे की कार्रवाई की थी। लेकिन कलेक्टर के ना होने पर बंगला सील कर दिया गया था। ईडी को लिखे पत्र में रानू साहू ने स्वास्थ्यग़त कारणों की वजह से उन्होंने 10 और 11 अक्टूबर को दो दिनों की छुट्टी लेने की जानकारी दी है। हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में उनका एक माइनर आपरेशन भी किया गया।रानू साहू के द्वारा इस दौरान हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में उनके एक छोटे आपरेशन होने की दस्तावेजी साक्ष्य ईडी को दिए जाने की जानकारी मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)