Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़ED Raid: ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर ईडी की कार्रवाई, सेवानिवृत्त कर्मचारी के...

ED Raid: ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर ईडी की कार्रवाई, सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर रेड

durg-ed-raid

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक रिटायर बीएसपी कर्मचारी के घर पर छापेमारी (ED raid) की। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह पांच बजे एक साथ तीन लोगों के घर पहुंची। ईडी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीकांत मूसले के राधिका नगर स्थित दाऊ बाड़ा तालाब पर रेड मारा है।

ईडी की टीम एक साथ सेवानिवृत्त शिक्षक और केरल निवासी उन्नियां और मुस्तफा मंजिल निवासी अतीक अहमद के घर पहुंची थी। तीनों घर 100 मीटर के दायरे में पास-पास स्थित हैं। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची। टीम में 10 अधिकारी हैं, जिसमें एक महिला अधिकारी भी है। इसी टीम ने असीम दास के घर पर कार्रवाई (ED raid) की थी।

यह भी पढ़ेंः-राजनांदगांव में CM Bhupesh Baghel की चुनावी सभा, बोले- भाजपा ने लूटे निवेशकों के…

जानकारी मिली है कि ईडी की टीम तीनों के आवास से लौट चुकी है। ईडी टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से ही चल रही थी। ईडी की टीम श्रीकांत मुसले व अन्य को नोटिस देकर लौट गयी है।

श्रीकांत मुसले ने बताया कि अधिकारी किसी मनीष बंछोर के बारे में पूछताछ कर रहे थे। मुस्तफा मंजिल में रहने वाले अतीक अहमद ने बताया कि उनके मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का कुछ डेटा आया था। इसी की जांच करने टीम आई थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें