spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, 30...

शाहरुख खान की पत्नी Gauri Khan को ED ने भेजा नोटिस, 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) मुसीबत पड़ गई हैं। ईडी ने गौरी खान नोटिस जारी किया है। गौरी खान को 2015 में रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इस कंपनी पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, इसलिए गौरी खान भी ईडी के रडार पर आ गई हैं।

जल्द ही गौरी खान से होगी पूछताछ

यह मामला पहली बार मार्च, 2023 में सामने आया था। तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। इसमें गौरी खान पर भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में जल्द ही गौरी खान से पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी से पूछा जाएगा कि उनका कंपनी के साथ किस तरह का कॉन्ट्रैक्ट था और इसके लिए उन्हें कितना भुगतान किया गया था।

ये भी पढ़ें..Jacqueline Fernandez ने 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया हाईकोर्ट का रुख, लगाई ये गुहार

ये है पूरा मामला

बता दें कि यह प्रोजेक्ट लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के तुलसियानी ग्रुप का था। 2015 में मुंबई के एक शख्स ने इस प्रोजेक्ट में घर खरीदा था। इस फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये थी। पूरी रकम चुकाने के बाद भी जब उन्हें फ्लैट नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत में उन्होंने कहा कि घर इसलिए खरीदा गया क्योंकि गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें