रांचीः झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से सोमवार को दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है। अभिषेक झा से इडी और आयकर विभाग की टीम इडी कार्यालय में पूछताछ कर रही है। इडी ने अभिषेक झा से रविवार को लंबी पूछताछ की थी। सीए सुमन कुमार पांच दिन के लिए ईडी के रिमांड पर है।
ये भी पढ़ें..महिला ने की विवाहित पुरुष से शादी, विवाद के बाद लगाई फांसी
रविवार ईडी ने अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से करीब आठ घंटे पूछताछ की थी। दोनों से एक साथ और अलग-अलग भी पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद अभिषेक झा को छोड़ दिया गया था। पूछे गये कई ऐसे सवाल थे, जिसके जवाब पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा नहीं दे पाए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि आज ईडी के सवाल के जवाब पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा नहीं दे पाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों से इडी और आयकर ने साठ से अधिक सवाल किए गए थे। खासकर अभिषेक झा से पूछा गया थी पल्स अस्पताल बनाने में हुए खर्च की राशि कहां से आई थी। इसमें आइएएस पूजा सिंघल का कितना निवेश है। पल्स अस्पताल से बरामद विभिन्न काजगातों के बारे में अभिषेक झा से सवाल किया गया था। इधर, सुमन सिंह से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बरामद करोडों की राशि किसकी है।
उल्लेखनीय है कि आईएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये और लगभग 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये। मनरेगा घोटाले को लेकर ईडी ने छह मई से पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है। इसमें ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और रसूखदारों के नाम हैं। ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल के साथ-साथ कई और लोगों को तलब कर सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)