Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशआईएएस राजीव एक्का के खिलाफ ईडी ने जुटाए सबूत, साझा की रिपोर्ट

आईएएस राजीव एक्का के खिलाफ ईडी ने जुटाए सबूत, साझा की रिपोर्ट

IAS-rajeev-ekka

रांची: झारखंड में सत्ता के गलियारे में सक्रिय रहे पावर ब्रोकर विशाल चौधरी और वरिष्ठ आइएएस राजीव अरुण एक्का (IAS Rajeev Arun Ekka) के गठजोड़ से ED ने करीब 200 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के सबूत जुटाये हैं। एजेंसी ने राज्य सरकार और एंटी करप्शन ब्यूरो के साथ जुटाए गए सबूतों और विवरणों पर एक रिपोर्ट साझा की है।

ED ने इन सबूतों के आधार पर राज्य सरकार से एफआईआर दर्ज करने को कहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने राज्य में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, टेंडर और सरकारी संस्थानों की खरीद में कमीशन के जरिए अवैध कमाई की। बताया जाता है कि आईएएस राजीव अरुण एक्का (IAS Rajeev Arun Ekka) ने अपने साले निशीथ केसरी, उनकी पत्नी और बेटी को भ्रष्टाचार से की गई अवैध कमाई में अपना साझेदार बनाया था। ED ने उनके आयकर रिटर्न में भी अनियमितताएं पाई हैं।

निजी दफ्तर में सरकारी फाइलें निपटाने से किया इनकार

दरअसल, कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर आईएएस राजीव अरुण एक्का (IAS Rajeev Arun Ekka) पावर ब्रोकर कहे जाने वाले विशाल चौधरी के निजी दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशाल चौधरी के आवास पर छापेमारी की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद मार्च महीने में ED ने राजीव अरुण एक्का से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की थी। इस दौरान राजीव अरुण एक्का ने विशाल से अपनी दोस्ती तो स्वीकार की, लेकिन इस बात से इनकार किया कि वह सरकारी फाइलें संभाल रहे थे। उन्होंने कहा कि वह विशाल चौधरी के एक पत्र की ड्राफ्टिंग ठीक कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..आयुष्मान भारत योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 400 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई

वीडियो जारी होने के बाद पदों से हटाए गए थे राजीव

विशाल के दफ्तर में बैठे राजीव अरुण एक्का का वीडियो जारी होने के बाद जब राजनीतिक हंगामा हुआ तो सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद से हटा दिया। वे गृह विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव के पद पर भी रहे। उन्हें इन पदों से भी हटा दिया गया। बता दें कि पिछले डेढ़ साल से झारखंड में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों की जांच के दौरान दो आईएएस अधिकारियों पूजा सिंघल और छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों आईएएस फिलहाल जेल में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें