Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeपंजाबBharat Bhushan Arrested: ईडी ने कांग्रेस नेता भारत भूषण को किया...

Bharat Bhushan Arrested: ईडी ने कांग्रेस नेता भारत भूषण को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Bharat Bhushan Arrested, लुधियाना: मनी टेंडर मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पंजाब के लुधियाना में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण से नौ घंटे तक पूछताछ की। स्पष्ट जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी को लेकर ईडी अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि “भारत भूषण आशु को मनी लॉन्ड्रिंग टेंडर घोटाले के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भारत भूषण आशु को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है।”

नौ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को दो दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। गुरुवार को वह सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय में पेश हुए। यहां उनसे नौ घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी अधिकारियों ने उनसे मनी टेंडर घोटाले से जुड़े सवाल पूछे। देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल लाया गया।

ये भी पढ़ेंः- ‘खटाखट’ करने वाले 2027 में होंगे ‘सफाचट’…विधानसभा में फुल फॉर्म में दिखे CM योगी

दो हजार करोड़ के घोटले का आरोप

बता दें कि भारत भूषण आशु पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी थे। इस दौरान उन पर करीब दो हजार करोड़ रुपये के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था। प्रदेश की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़ी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई थीं। जांच के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और करीब 30 लाख रुपये की नकदी मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें