Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशCM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की नोटिस,...

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की नोटिस, 15 को होगी पूछताछ

ईडी

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) की तबीयत खराब हो गयी। उन्हें साहिबगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे हैं, जिस वजह से उनसे पूछताछ नहीं हो पायी। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी ने एक बार फिर से उनको समन भेजा है और 15 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़ें..चुरू में दर्दनाक हादसा, खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने…

पत्थर खनन मामले में पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के व्यवसायिक सहयोगी विष्णु यादव को भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। यादव से 14 जुलाई को ईडी ऑफिस में पूछताछ होगी। इसके अलावा साहिबगंज के जेवर कारोबारी संजय दीवान को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप है कि वे अपनी कंपनी संजय दीवान ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये काले धन को सफेद करते हैं। हालांकि संजय दीवान खबर लिखे जाने तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को ईडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई इस कार्रवाई में अबतक 5.32 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं। इसी दौरान बीते नौ जुलाई को ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) समेत 15 लोगों को समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें