रांचीः ईडी ने कांग्रेस के तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन भेजकर पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस में बुलाया है। तीनों विधायकों का नाम सीएम हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश से जुड़े कैश कांड में आया था, जिस मामले की ईडी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..हिमाचल में 15 अफसरों का ट्रांसफर, संजीव कुमार गांधी बने शिमला के नए एसपी
ईडी के समन में तीनों विधायकों को अलग-अलग दिन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इरफान अंसारी को छह फरवरी, राजेश कच्छप को सात फरवरी व नमन विक्सल कोंगाड़ी को आठ फरवरी को ऑफिस आने को कहा गया है।
इससे पहले ईडी ने समन भेजकर तीनों विधायकों को बुलाया था, लेकिन तीनों ही अनुपस्थित रहे थे और अपने वकीलों द्वारा ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा था। बता दें कि ईडी ने हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश के मामले में 24 दिसंबर 2022 को शिकायतकर्ता अनूप सिंह से दस घंटे पूछताछ की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)