देश Featured

Jharkhand में ईडी की कार्रवाई जारी, प्रतिबंधित जमीन की खरीद-फरोख्त के मिले दस्तावेज

Jharkhand News: राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को ईडी ने रांची में तीन बड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि इन कारोबारियों में कोकर के अयोध्यापुरी निवासी रमेश गोप, आर्किटेक्ट सह जमीन कारोबारी विनोद सिंह और रातू रोड निवासी हिलारियस कच्छप शामिल हैं। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान उनके ठिकाने से जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा ईडी को कुछ जगहों से प्रतिबंधित जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। जरूरत पड़ी तो ईडी तीनों आरोपियों को एक-एक कर बुलाकर उनका बयान दर्ज करेगी। ये भी पढ़ें..Palamu: भवन निर्माण विभाग में टेंडर पेपर बेचने में मनमानी का आरोप, हंगामा गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद रिमांड पर हैं। ईडी लगातार दोनों से पूछताछ कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)