हिमाचल में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार, इन 11 स्थलों का होगा विकास

0
5

himachal-tourism

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर ईको-टूरिज्म (Himachal eco-tourism) को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार शाम यहां हिमाचल प्रदेश इको-टूरिज्म सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 इको-टूरिज्म स्थल (Himachal eco-tourism) चिन्हित किये हैं। इनमें पालमपुर वन प्रभाग में स्वार, सौरभ वन विहार, न्यूगल पार्क, बीर-बिलिंग, कसोल, पार्वती वन प्रभाग में खीर गंगा और सुमरूपा, सिराज में सोझा, कोटगढ़ में नारकंडा और शिमला वन प्रभाग के तहत शोघी कैंपिंग साइट और पॉटर हिल कैंपिंग साइट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ईको टूरिज्म साइट एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जायेगी। आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकसित एवं संचालित की जाने वाली इन साइटों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, ठंड ने दी दस्तक

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को अलौकिक सुंदरता से नवाजा है और हिमाचल की खूबसूरत वादियां देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि इको-टूरिज्म (Himachal eco-tourism) को बढ़ावा देने से राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और राजस्व भी बढ़ेगा तथा राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ईको टूरिज्म स्थलों को चिन्हित कर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)