Home फीचर्ड 58.10% मतदान के साथ पूर्वी चंपारण ने दिखाया लोकतंत्र में विश्वास, प्रचंड...

58.10% मतदान के साथ पूर्वी चंपारण ने दिखाया लोकतंत्र में विश्वास, प्रचंड गर्मी पर भारी पड़ा उत्साह

east-champaran-lok-sabha-elections-2024

East Champaran Lok Sabha Election : लोकसभा 2024 के छठे चरण का मतदान जिले भर में भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। पूरे जिले में 58.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पूर्वी चंपारण अंतर्गत हरसिद्धि विधानसभा में 63.8 प्रतिशत, गोबिनगंज में 55.2, केसरिया में 56.3, कल्याणपुर में 61.3, पिपरा में 60.4, मोतिहारी में 55.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार में हिस्सा लिया। जबकि प. चंपारण के तीन विधानसभा क्षेत्रों रक्सौल में 61.2, सुगौली में 59.4 और नरकटिया में 59.4 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि शिवहर लोकसभा में आने वाली तीन विधानसभाओं मधुबन में 59.2, चिरैया में 56.1 और ढाका में 55.7 फीसदी वोटिंग हुई। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी। जाहिर है भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मतदान का समय सुबह सात बजे निर्धारित किया गया था, नतीजतन छह बजे ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वोटिंग की रफ्तार कम होने लगी। फिर तीन बजे के बाद मतदाता अपने-अपने घरों से निकले और बूथ की ओर रुख किया। हालांकि बूथों पर धूप से बचाव, पानी आदि की व्यवस्था के प्रशासनिक दावे पूरी तरह फेल साबित हुए। तभी भीषण गर्मी के कारण संग्रामपुर और कोटवा में दो महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं, लेकिन प्रशासन की तत्परता के कारण समस्या जल्द ही हल हो गई और लोगों ने मतदान करना शुरू कर दिया।

सुरक्षा बलों की चौकसी दिखी

सुरक्षा की दृष्टि से की गई तैयारियां साफ नजर आईं। बूथों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती देखी गयी। गश्ती वाहन लगातार दौड़ते नजर आये। कई बूथों पर निर्धारित समय के बाद भी उन मतदाताओं को वोट देने का मौका मिला जो समय से पहले कतार में बूथ के अंदर पहुंच गये थे।

डीएम-एसपी ने सैकड़ों बूथों का लिया जायजा

डीएम सौरव जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा जिले के विभिन्न विधानसभाओं का जायजा लेते दिखे। इस दौरान वे पीठासीन पदाधिकारी व दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश देते रहे। जिसके चलते कहीं से भी हिंसक झड़प की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें-नरेन्द्र मोदी ने सपा पर बोला हमला, कहा- योगी सरकार में दंगे भी बंद, दंगाई भी बंद

दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण समेत शिवहर के 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। इनमें मुख्य रूप से पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह, वीआईपी के राजेश कुमार, पश्चिमी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी डॉ. संजय जयवाल, कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी, पूर्व सांसद लवली आनंद और राजद की रितु जयसवाल समेत प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जून में होगा।

नये मतदाताओं में दिखी उत्सुकता

नये मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। उन्हें पहली बार वोट देने का मौका मिला। परिणामस्वरूप, उन्होंने सोच-समझकर मतदान करने का संकल्प लिया। उसमें जाति का कोई जिक्र नहीं था। वे जिले सहित देश के भविष्य और विकास को आधार मानकर वोट करने आये थे। जाहिर है कि नई पीढ़ी के युवक-युवतियों में जो चेतना आई है। इससे आने वाले दिनों में वोटिंग का ट्रेंड काफी बदल जाएगा।

कंट्रोल के तौर पर फोन लगातार बज रहा था

प्रशासनिक स्तर पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जहां से लगातार मिल रही शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा था। कॉल मिलते ही कुछ स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात वरीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। फलस्वरूप कठिनाइयों का तत्काल समाधान करने में सफलता प्राप्त हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version