पूर्वीचंपारण: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 में भाग लेने के लिए पू.चम्पारण जिले की क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई हैं।
स्थानीय खेल भवन मोतिहारी के सभागार में बीसीए टूर्नामेंट कमेटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि अभी 20 चयनित खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित किया जा रहा हैं। ये खिलाड़ी प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटु के देख-रेख में स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे। बीसीए टूर्नामेंट कमिटी जल्द ही U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (वेस्टर्न जोन) की शुभारंभ तिथि की घोषणा करेगी। तिथि घोषणा के उपरांत इन्ही 20 खिलाड़ियों में से 16 सदस्यीय पूर्वी चंपारण अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-प्राइज मनी बढ़ने से घरेलू क्रिकेट को मिली संजीवनी
शेष बचे 4 खिलाड़ी स्टैंड बाई के रूप में रहेंगे। हालांकि टीम के कप्तान और उप कप्तान की घोषणा कर दी गई हैं।हरफनमौला खिलाड़ी उत्तम कुमार सन्नी को कप्तान जबकि विवेक कुमार को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई हैं।मौके पर इसीडीसीए चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी), राशिद जमाल खान, गुलाब खान और प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटू सहित डीसीए के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)