बिहार Featured क्राइम

तीन माह तक आठवीं की छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म, दर्जनो बार हुआ नाबालिग के जिस्म का सौदा

 raped पूर्वी चंपारणः पैसे का लालच कैसे सामाजिक पतन की ओर ले जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण पूर्वी चंपारण जिले में सामने आया है। जहां बंजरिया थाने के एक गांव की आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर वेश्याओं के चंगुल में फंस गयी और एक के बाद एक दर्जनों बार बेची ( raped) गयी। उसका सौदा होता रहा और कारोबारी उसे बेचते रहे और मासूम बच्ची सब कुछ सहती रही।

महिला ने नाबालिग को 4 लाख में खरीदा

इस मामले में पकड़ी गई एक महिला कारोबारी ने छात्रा को 4 लाख रुपये में खरीदने की बात कही है। साढ़े तीन महीने में उसका दर्जनों लोगों से सौदा किया गया। इसी बीच जब गिरोह के धंधेबाज उसे एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने पर ले जा रहे थे तो गांव के ही एक युवक ने उसे देख लिया और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छात्र को मुक्त कराया और महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें..जबलपुर से भोपाल तक बना ग्रीन काॅरिडोर,लिवर लेकर आ रही डाॅक्टरों की टीम वहीं छात्रा ने कोर्ट में आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह हाईस्कूल में आठवीं की छात्रा है। परिजनों की डांट से नाराज होकर वह एक जून को घर से निकल गई और सेमरा पहुंच गई, जहां एक बाइक सवार ने उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया। युवक ने उसे सुगौली में चांदनी नामक महिला के घर छोड़ दिया। जहां उसे नशीला इंजेक्शन दिया गया और उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और उससे कहा गया कि उसके परिवार वाले इस वीडियो को नहीं देखेंगे। जिसके बाद मुझे मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में लाया गया और मुझसे जबरन वेश्यावृत्ति करायी गयी। कारोबार चलने लगा।

पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़

छात्रा की निशानदेही पर बंजरिया व नगर पुलिस ने अगरवा मोहल्ले में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधेबाजों का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर धंधेबाजों के पास लाया जाता था। जहां से प्रतिदिन लड़कियों को नेपाल समेत शहर के विभिन्न होटलों में ले जाया जाता है। भेजा था। धंधेबाज प्रति लड़की पांच हजार रुपये वसूलते थे। बरामद छात्रा ने बताया कि उसके साथ पांच लड़कियां थीं जिनसे जबरदस्ती गलत काम कराया जा रहा था। उक्त गिरोह को रीता नाम की महिला और उसके गुर्गे चला रहे थे। गिरफ्तारी के बाद रीता ने छात्रा चांदनी से चार लाख रुपये लिये थे। मैंने खरीदने की बात कही है। रीता ने छात्रा को कोटवा के एक युवक के हाथों बेचने की बात भी स्वीकार की है। उसने बताया कि कुछ दिन बाद युवक उसे उसके घर छोड़ गया। तब से वह पैसे लेकर उसे प्रभावशाली लोगों को बेचती रही।

लड़की ने बताई आपबीती

लड़की ने बताया कि कई बार उसने भागने की कोशिश की। लेकिन रीटा और उसके गुर्गे उसके साथ रहते थे जिसके कारण वह चाहकर भी वहां से नहीं जा पाती थी। इस मामले को लेकर बंजरिया थाना प्रभारी प्रभाकर पाठक ने बताया कि जून माह में उक्त छात्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी, बरामद लड़की के बयान के आधार पर बाइक सवार और इस मामले में शामिल अन्य लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)