बिहार Featured

East Champaran: तालाब में नहाने गए सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चे डूबे, गांव में छाया मातम

drowned-in-pond East Champaran: बिहार के पू चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड में नहाने के दौरान गुरुवार को भाई-बहन समेत तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरिया प्रखंड स्थित पूर्वी सरोतर पंचायत के वार्ड नंबर 9 भगवतिया (चांद परसा) गांव में देवधारी सिंह के तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। घटना भगवतिया मठ के पास छठ घाट के पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना अध्यक्ष सुनील सिंह पुलिस बल और केसरिया सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, स्थानीय हल्का कर्मचारी, स्थानीय मुखिया वीर बहादुर राम मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं । ये भी पढ़ें..‘डुमरी में जीत पति जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि’, उपचुनाव जीतने के बाद बोलीं बेबी देवी मृतक बच्चों की पहचान अमित सिंह की 6 साल की बेटी डिंपल कुमारी और 4 साल के बेटे अंकुश कुमार के रूप में की गई है। दोनों भाई-बहन थे। जबकि तीसरे बच्चे की पहचान विनोद पासवान के 7 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। तीनों बच्चे भगवतिया गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)