इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके, 3 रही तीव्रता

0
39
Earthquake-italy

इंदौर: इंदौर सहित मध्य प्रदेश के मालवा-निमांड अंचल के जिलों में रविवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भी ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर धार जिले में गुजरात व महाराष्ट्र की सीमा पर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12:54 बजे बड़वानी, धार, अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3 दर्ज की गई। इसका हाइपोसेंटर 10 km गहराई पर था। प्रभावित जिलों में अलीराजपुर, बड़वानी, धार के अतिरिक्त आसपास के जिले झाबुआ, इंदौर और खरगोन भी हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के बिना विपक्षी गठबंधन नहीं हो सकता, बोले जयराम रमेश

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 दर्ज की गई। भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 km रही। इसके पहले रविवार सुबह अरुणाचल में 3.8 रिक्टर स्केल का भूकंप महसूस किया गया था। अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इंदौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. सोनी ने कहा कि धार जिले के कुक्षी में भूकंप मापक यंत्र लगा है। सरदार सरोवर बांध के चलते यह कुक्षी में लगाया गया है। कुक्षी के भूकंप मापी केंद्र के मुताबिक गुजरात सरदार सरोवर बांध के विशेषज्ञ संतोष कुमार ने कहा कि 2.8 रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता थी। जो बड़वानी से करीब 38 km साउथवेस्ट की ओर था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)