Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डEarthquake: राजस्थान में भूकंप के तेज झटके, 15 में तीन बार कांपी...

Earthquake: राजस्थान में भूकंप के तेज झटके, 15 में तीन बार कांपी धरती

earthquake-in-Rajasthan
earthquake

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार भूकंप (Earthquake) से तड़के झटके महसूस किए गए। 15 के अंतराल में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है।भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 .4 आंकी गई है।

15 मिनट में तीन बार कांपी धरती

बता दें कि लोगों को पहला झटका सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर महसूस हुआ। इसकी तीव्रता बहुत तेज थी। रिपोर्ट मुताबिक, पहला भूकंप सुबह लगभग 4: 49 बजे आया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। इसका केन्द्र जयपुर रहा। दूसरा भूकंप (Earthquake) शाम करीब 4.23 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.1 थी और अगला भूकंप शाम करीब 4.25 बजे आया और इसकी तीव्रता 3.4 थी। इन तीनों का केंद्र जयपुर और उसके आसपास रहा है।

ये भी पढ़ें..RAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 RAS अधिकारी किए गए इधर से उधर

मणिपुर में भी महसूस किए गए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार रात हिंसा प्रभावित मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मणिपुर के उखरुल में देर रात भूकंप आया। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

आखिरी क्यों आता है भूकंप ?

संरचनात्मक रूप से, पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ होता है जिस पर टेक्टोनिक प्लेटें तैरती हैं। कई बार ये प्लेटें आपस में टकरा जाती हैं और अत्यधिक दबाव के कारण ये प्लेटें टूटने भी लगती हैं। ऐसे में नीचे पैदा होने वाली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ लेती है और जब वो हलचल पैदा करती है तो भूकंप आ जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें