Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरभूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, 3.6 मापी गई तीव्रता

भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, 3.6 मापी गई तीव्रता

Earthquake. (Photo: IANS)

जम्मूः भूकंप के झटकों से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर हिल गया। घाटी में गुरुवार को हल्की तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह 5.08 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में एक और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप 32.7 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.4 डिग्री पूर्व देशांतर पर दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के उधमपुर क्षेत्र में है। हालांकि अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

इससे पहले 4 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय भूकंप की गहराई 132 किलोमीटर थी। जबकि तीव्रता 5.2 मापी गई। हालांकि कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लोगों ने करीब चार बजकर दो मिनट झटके महसूस किए थे। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज का हवाले से कश्मीर मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का एपिक सेंटर अफगानिस्तान था।

ये भी पढ़ें..तालिबान का समर्थन करना सपा सांसद को पड़ा महंगा, भाजपा नेता ने दर्ज कराया केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें