हिमाचल के मंडी में देर रात भूकंप के झटके, सहमे लोग

0
44
भूकंप

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांक, भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन लोगों ने झटका महसूस किया। भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 11 बजकर 9 मिनट पर महसूस हुए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई। भूकम्प का केंद्र मंडी के भटबाड़ा में 31.46 अक्षांश और 77.03 देशांतर पर जमीन की सतह से 5 किलोमीटर गहराई में था।केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि यह कम तीव्रता का भूकंप था। इस वजह से जिला में कहीं भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें..बॉलीवुड के अनकहे किस्सेः जब एक दिन के लिए गायब हो गईं हेमा मालिनी

गौरतलब है कि मंडी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कई वर्षों से अनेक बार भूकंप आ चुका है, लेकिन भूकंप की तीव्रता कम रहने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर को चार बार भूंकप आया था। मंडी और शिमला में यह झटके लगे थे। खास बात है कि शिमला में लगातार तीन बार धरती हिली थी. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई थी।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन चार व जोन पांच में सम्मिलित है। वर्ष 1905 में प्रदेश के कांगड़ा-चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं, 1975 में किन्नौर जिले में भी बड़ा भूकंप हुआ था। जिससे प्रदेश को काफी नुकसान हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)