Home देश जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके, कोई हताहत नही

जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके, कोई हताहत नही

Earthquake. (Photo: IANS)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। सोमवार को भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें-दीपिका के फैंस को काफी पसंद आ रहा है उनका खूबसूरत…

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में सोमवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का निर्देशांक अक्षांश 34.22 डिग्री उत्तर में और देशांतर 73.61 डिग्री पूर्व में है। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में था और यह पृथ्वी की सतह से 30 किलोमीटर अंदर था। बता दें कि कश्मीर में इससे पहले आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। 8 अक्टूबर, 2005 में आए रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर के 80 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी।

Exit mobile version