Featured दुनिया

Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, 129 लोगों की गई जान

nepal-earthquake Earthquake in Nepal: काठमांडू: बार-बार भूकंप की त्रासदी झेल रहा नेपाल शुक्रवार रात एक बार फिर कांपती धरती से हिल गया। इस बार इसका केंद्र जाजरकोट जिला था। शक्तिशाली भूकंप के तेज झटकों से हजारों घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। सुबह होते ही राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 129 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा तबाही जाजरकोट जिले में हुई है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश की जा रही है। उनके शवों को देखकर लोगों का कलेजा फट रहा है। रुकुम पश्चिम जिले में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। nepal-earth-quake यह भी पढ़ेंः-Earthquake in Lucknow: उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके, लखनऊ... प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल भारी राहत सामग्री और दवाइयां लेकर हेलीकॉप्टर से भूकंप (Earthquake in Nepal) प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ सेना की मेडिकल टीम भी है। आसपास के जिलों से भी मेडिकल टीमें प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब तक 300 से ज्यादा लोगों को मलबे से सुरक्षित बचाया जा चुका है। घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में जगह कम है। सबसे बड़ी समस्या घायलों के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं न होना है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरखेत और काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)