उत्तर प्रदेश Featured

Earthquake in Lucknow: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भूकंप के झटके, 5.2 मापी गई तीव्रता

earthquake

लखनऊः राजधानी लखनऊ और सीतापुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिले एक बार फिर भूकंप (Earthquake in Lucknow) के झटकों से कंप उठे। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात करीब 1: 16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तर पूर्व में 82 किमी की गहराई में रहा। भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ (Earthquake in Lucknow) के निकट बहराइच में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके नेपाल-चीन समेत भारत के उत्तर प्रदेश महसूस किए गए।

ये भी पढ़ें..Janmashtami: बांके बिहारी मंदिर में आरती के दौरान बड़ा हादसा, दो की मौत, कई घायल

हालांकि अभी तक जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, जन्माष्टमी मना रहे लोग भी घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए। लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूल, फ्रिज समेत कई सामान देर तक हिलते रहे।

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1560719399836782592?s=20&t=GQmytSV54a9D1mxmcWEFEQ

जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (जीएसआइ) के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल और भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय के अनुसार, इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है। भूकंप के केंद्र बिंदु पर बने घरों की दीवारों में दरारें आ सकती हैं और दूर तक उसके झटके महसूस किए जा सकते हैं लेकिन इस तीव्रता पर कोई हताहत नहीं हुआ होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)