दुनिया

Earthquake in Italy: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.8 दर्ज की गयी तीव्रता

Earthquake-italy Earthquake in Italy: रोमः इटली में सोमवार को अचानक तेज भूकंप आया जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। इन तेज भूकंपों से जब धरती हिली तो लोग अपना बिस्तर छोड़कर भाग गए। सुबह पांच बजे से नौ बजे के बीच कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गये। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 5.10 बजे इटली के कई हिस्सों में अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। टस्कनी के कुछ हिस्सों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 दर्ज की गई। इटली के भूभौतिकी और ज्वालामुखी संस्थान के अनुसार, भूकंप का केंद्र फ्लोरेंस के उत्तर-पूर्व में मार्राडी के पास था और यह सुबह 5.10 बजे आया। बाद में कुछ और छोटे झटके महसूस किये गये। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (यूएमएससी) के मुताबिक, पहले झटके के बाद 5 और 5.1 तीव्रता के दो और बड़े झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 8.40 बजे 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इस बार भी भूकंप का केंद्र मार्राडी से छह किलोमीटर दूर था। यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप के कारण दस किलोमीटर की गहराई तक धरती कांप उठी। ये भी पढ़ें..Narmada Flood: 48 घंटे तक बाढ़ के बीच फंसा रहा परिवार,... अचानक आए झटके से इटली की बचाव टीमें सतर्क हो गईं। इटली की बचाव टीम ने बताया कि उन्हें कुछ निवासियों के फोन आए थे। वह भी बहुत चिंतित थे। सुबह अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर भागे। बताया गया कि जिस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वह इलाका भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क वाला माना जाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)