Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशEarthquake Gujarat : कच्छ में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का...

Earthquake Gujarat : कच्छ में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Earthquake Gujarat : कच्छ जिले के कई क्षेत्रों में गुरुवार तड़के भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप का केन्द्र कच्छ जिले के खवडा से 47 किलोमीटर दूर था। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 दर्ज की गई है।

भूकंप के झटकों से क्षेत्र में फैली दहशत

गुरुवार तड़के 3 बज कर 54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे कई क्षेत्रों में दहशत फैल गई। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि, कच्छ में महीने के दौरान 2 से 4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आते रहे हैं।

यहां बार-बार आ रहे भूकंप को लेकर सिस्मोलॉजी विभाग शोध कर रहा है। बता दें, अलग-अलग 8 प्रोजेक्ट के जरिये बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों का कारण समझने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सीएम बनते ही एक्शन में उमर अब्दुल्ला, DGP को दिए ये निर्देश

कच्छ के वागड क्षेत्र में अक्सर आते है भूकंप के झटके  

बता दें, एक जानकारी के अनुसार कच्छ के वागड क्षेत्र में अक्सर भूकंप के झटके आते हैं। वागड में दक्षिण वागड फॉल्टलाइन और कच्छ मेन फॉल्टलाइन का संगम होता है, जससे इस दो लाइन के मिलने से रापर, भचाउ के समीप अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पिछले काफी समय से वागड क्षेत्र में जो फॉल्टलाइन है, यह अधिक सक्रिय हुआ है। इसकी वजह से यहां अधिकांश झटके महसूस किए गए हैं। बता दें, फॉल्टलाइन को बंद करना संभव नहीं है लेकिन नुकसान से बचने के लिए सभी लोग अलर्ट मोड पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें