Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की कंपन को दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। इससे पहले 3 अक्टूबर को भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महशूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
हालांकि, भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम 4.08 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है। रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग अपने घरों में थे, लेकिन जैसे ही धरती हिली तो लोग बाहर की ओर भागे।
ये भी पढ़ें..गोरखपुर के सहजनवा में लगेगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट, कूड़े से बनेगा कोयला, CM योदी ने दी मंजूरी
जानें बार-बार क्यों आते हैं भूकंप?
पृथ्वी की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। जहां भी ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, वहां भूकंप का खतरा होता है। भूकंप तब आता है जब ये प्लेटें एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेटें एक-दूसरे से रगड़ती हैं, इससे अपार ऊर्जा निकलती है और उस घर्षण से ऊपर की धरती हिलने लगती है, कभी-कभी तो धरती फटने तक हो जाती है। कभी-कभी हफ्तों तक और कभी-कभी महीनों तक यह ऊर्जा रुक-रुक कर निकलती रहती है और भूकंप आते रहते हैं, इन्हें आफ्टरशॉक कहा जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)