Japan Earthquake: जापान में फिर आया विनाशकारी भूकंप! रिक्टर पैमाने पर 6.0 रही तीव्रता

0
4

Japan Earthquake: 1 जनवरी को पड़ोसी इशिकावा प्रान्त में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद मंगलवार को मध्य जापान के निगाटा प्रान्त में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। 1 जनवरी को आए भूकंप में करीब 202 लोगों की मौत हो गई थी।  वहीं मंगलवार को शाम 5.59 बजे भूकंप आया। (स्थानीय समय) जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि भूकंप का केंद्र निगाटा के साडो द्वीप के पास 10 किमी की गहराई पर था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेएमए के हवाले से कहा कि इसकी तीव्रता देश के भूकंपीय पैमाने 7 पर 5 से कम मापी गई है। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई और चोट या क्षति की कोई रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध नहीं थी। निगाटा भूकंप 1 जनवरी नोटो प्रायद्वीप भूकंप के बाद आए झटकों की श्रृंखला में से एक था।

1 जनवरी के दिन भी भूकंप ने मचाई थी भारी तबाही

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप में 1 जनवरी को आए भूकंप के बाद से मंगलवार तक देश के सात-बिंदु भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर कम से कम 1 रेटिंग वाले 1,248 झटके दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि नए साल के दिन भी इस हिस्सें में भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। घटना पर जापाम मौसम विज्ञान ने कहा कि एक जनवरी को आए भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई थी, इस घटना में अब तक 200 से अधिक लोगों के जान जा चुकी है। वहीं 50 से अधिक लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)