Ravan Dahan , नोएडा: देशभर में आज दशहरे की धूम है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन की तैयारियां चल रही हैं। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नोएडा में भी दशहरा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शनिवार को जिले भर में 100 से अधिक स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सबसे बड़ा 100 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा।
नोएडा में कई जगह होंगे कार्यक्रम
इसके अलावा सेक्टर-62 और सेक्टर-46 में भी रावण दहन किया जाएगा। यहां सेक्टर-62 में 70 फीट ऊंचा रावण, 65 फीट ऊंचा कुंभकरण और 60 फीट ऊंचा मेघनाद का पुतला बनाया गया है। सेक्टर-46 में 60 फीट ऊंचा रावण, 55 फीट ऊंचा कुंभकरण और 50 फीट ऊंचा मेघनाथ का पुतला जलाया जाएगा। पुतलों के दहन पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- Dussehra 2024: देशभर में आज दशहरे की धूम, पीएम मोदी-अमित शाह और योगी ने दी शुभकामनाएं
श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के महासचिव संजय बाली ने बताया कि सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में पुतले में आग लगते ही रावण के मुंह से आग और आंखों से अंगारे निकलेंगे। तेज गर्जना के साथ रावण जल उठेगा। इसके अलावा सेक्टर-62 में महंगाई, भ्रष्टाचार और सनातन विरोधियों के पुतले भी जलाए जाएंगे। नोएडा में बड़े आयोजनों की बात करें तो सेक्टर-21ए स्टेडियम में शाम 7.30 बजे रावण दहन होगा। वहीं, सेक्टर-62 स्थित रामलीला ग्राउंड में शाम 7 बजे रावण दहन होगा।
रामलीला पार्क में रात 8 बजे होगा रावण दहन
इसके साथ ही सेक्टर-46 स्थित रामलीला पार्क में रात 8 बजे रावण दहन होगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही डायवर्जन सिस्टम लागू कर दिया है और रामलीला ग्राउंड के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के लिए रूट निर्धारित कर यातायात प्रबंधन की योजना भी जारी कर दी है। यह व्यवस्थाएं दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएंगी।