उत्तर प्रदेश Featured

Dussehra 2022 : दशहरा पर आज कानपुर में बदला रहेगा यातायात, इन रास्तों से होकर निकलेंगे वाहन

कानपुरः पूरे देश में आज दशहरे (Dussehra 2022) का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं यूपी के कानपुर में भी दशहरे की धूम देखने को मिल रही है। दशहरा पर्व पर शहर में वैसे तो हजारों जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, लेकिन परेड रामलीला कमेटी में होने वाले रावण के पुतले के दहन का अलग ही महत्व है। यहां 85 फीट का रावण बनाया गया है और दूर दराज से लोग रावण दहन देखने आते हैं। इसको लेकर कई रुटों पर यातायात बदलाव किया गया है। इसके साथ ही वहां पर वाहनों को खड़ा करने के लिए चार जगहों को चिन्हित किया गया है।

ये भी पढ़ें..ओमान में चलेगा भारत का रुपे डेबिट कार्ड, दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

यातायात एडीसीपी राहुल मिठास ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को शहर भर में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। रात्रि में रावण के पुतले को जगह-जगह पर दहन किया जाएगा। कानपुर की सबसे बड़ी रामलीला कमेटी परेड में 85 फीट के रावण का दहन होगा जो आकर्षक भी रहेगा। दशहरा मेला का भी आयोजन होना है। यहां आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कई रुटों के यातायात पर बदलाव किया गया है। यह यातायात बदलाव शाम पांच बजे से लागू किया जाएगा। मेला का आयोजन होने तक यातायात बदलाव लागू रहेगा। वहीं चार स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

यातायात की यह रहेगी व्यवस्था

  • एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से होते हुए लालइमली चौराहा से कर्नलगंज की तरफ जा सकेंगे।
  • लालइमली चौराहा से कोई भी वाहन कारसेट परेड की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। जो वाहन लालइमली पर आ जाता है तो वह वाहन सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जा सकेगा।
  • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाएगा। यह वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ व बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ जा सकेंगे।
  • पोस्ट ऑफिस तिराहा से कोई भी वाहन मेन रोड (परेड रोड) पर नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन एनटीसी म्योर मील की ओर जा सकेंगे।
  • चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा, बल्कि यह वाहन मेघदूत की तरफ जा सकेंगे।
  • मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। इसी तरह यतीमखाना चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन लालइमली चौराहा की ओर जा सकेंगे।
  • लैंडमार्क तिराहा से कोई भी वाहन साइकिल आदि परेड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन बड़ा चौराहा की ओर मोड दिये जाएंगे। म्योर मील की तरफ से कोई भी वाहन कारसेट की तरफ नहीं जाएगा। यह वाहन एमजी चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा। गिलिस बाजार चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेगा।

यहां पर खड़े होंगे वाहन

परेड रामलीला में रामलीला मंचन के साथ आकर्षक रावण पुतला दहन को देखने के लिए आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने नवीन मार्केट के अन्दर, क्रिस्टल पार्किंग परेड, सोमदत्त प्लाजा के सामने और उर्सला अस्पताल रोड के किनारे वाहन खड़े हो सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)