लखनऊः राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत बेहद खराब बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर के नुर्दी खेकड़ा गांव में बीतीरात बाबूलाल की बेटी मनीषा की शादी जालिम खेड़ा निवासी विशम्भर के बेटे विवेक से होने जा रही थी।
द्वारचार के लिए दूल्हा जब दरवाजे पर पहुंचा, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे बाबू लाल के मकान के छज्जे पर खड़ी थी। संख्या अधिक होने से छज्जा भरभराकर गिर गया और मलबे में सभी दब गई। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। वर पक्ष के पुरोहित कल्ली पश्चिम निवासी राम किशोर तिवारी (45) और पांच साल की मासूम बच्ची श्रद्धा की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन के लिए अमेरिका बना रहा ‘घोस्ट’ ड्रोन, पेंटागन ने की…
श्रद्धा ठाकुरगंज की निवासी और ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इस हादसे के कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भी भर्ती कराया गया। हादसे की खबर पाकर डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक टीम के साथ पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि जगदीश यादव के मकान का छज्जा गिरने से इस हादसे में 30 से 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)