Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशसीहोर दौरे पर सीएम शिवराज, भैरूंदा को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों...

सीहोर दौरे पर सीएम शिवराज, भैरूंदा को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

सीहोर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार) सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भैरूंदा क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 190 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सीप अंबर सिंचाई परियोजना परिसर चरण-2 का भूमिपूजन भी शामिल है।

जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान भैरूंदा में 312 करोड़ 45 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें से 232 करोड़ 49 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 79 करोड़ 96 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान भैरुंदा में 190 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीप अंबर सिंचाई परियोजना परिसर चरण-2 का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से 26 गांवों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना में पंप हाउस के माध्यम से नर्मदा नदी से पानी उठाया जाएगा और दबावयुक्त पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीक के माध्यम से सिंचाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में अगले दो दिन और गिरेगा पानी, भारी बारिश से उफान पर पार्वती नदी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भैरूंदा में 77 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना में कुल 26 आर.सी.सी. भैरुन्दा विकासखण्ड के 44 गांवों की 6374 घरेलू नल कनेक्शनों से लगभग 39,608 आबादी को उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें