कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चल रही मां दुर्गा की भव्य आराधना का मंगलवार को सातवां दिन यानी सप्तमी है। शास्त्रों के नियमानुसार कैलाश से उतरने के बाद आज मां दुर्गा आधिकारिक तौर पर अपने मां के घर पहुंच जाती हैं। उनके साथ उनके पुत्र गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी और सरस्वती भी रहते हैं।
मंगलवार को सप्तमी की शुरुआत के साथ ही गंगा में स्नान, नई पत्रिका का विमोचन और मां की प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही बंगाल के हर गली चौराहे में शंख की आवाज गूंज रही है। ढांकियों की ढाक पर थाप पड़ रहे हैं और वातावरण में धूप और चंदन की खुशबू घुली हुई है। जगह-जगह माइक्रोफोन पर मां के मंत्रों की गूंज सुनी जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः-NIA ने कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर में 16 जगहों पर की छापेमारी
वैसे तो बंगाल में लोग तृतीया के दिन से ही पूजा पंडालों को देखने के लिए घरों से बाहर निकलने लगे थे। एक दिन पहले षष्ठी को काफी भीड़ सड़कों पर थी। आज सप्तमी है तथा इस दिन सबसे अधिक भीड़ होती है। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने 15 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। सादी वर्दी में भी भीड़ के बीच पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)