रोहतक: राजस्थान में जमीन दिलाने के नाम पर रोहतक के एक युवक से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रोहतक की हनुमान कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह रोहतक के ओमेक्स सिटी निवासी सुरेंद्र ढुल को काफी समय से जानता था।
25 लाख रुपये सुरेंद्र को दिए थे एडवांस
पीड़ित ने मंगलवार को बताया कि सुरेंद्र ढुल ने उसे बताया कि राजस्थान के चूरू जिले के थलासर (रतन नगर) गांव में उसकी 22.62 बीघा जमीन है और उसे काफी पैसों की जरूरत है। जिसके लिए वह जमीन बेचना चाहता है। प्रदीप ने बताया कि सुरेंद्र के साथ जमीन का सौदा 75 लाख रुपये में तय हुआ था। उसने एडवांस के तौर पर 25 लाख रुपये सुरेंद्र को एडवांस दे दिए। बाकी रकम जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद देने की बात तय हुई थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र ने उसे काफी समय तक चक्कर कटवाए और अभी तक जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं करवाई है।
यह भी पढ़ेंः-किसानों को बड़ी राहत, पट्टे की जमीन पर खेती करने वालों के लिए खुशखबरी
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज
पीड़ित ने बताया कि जब उसने सुरेंद्र से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और अब जान से मारने की धमकी दी है। प्रदीप ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और उनसे पैसे हड़प चुका है। राजस्थान पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)