Dunki Posters: डंकी के पोस्टर में नजर आए ‘उल्लू के पट्ठे’, शाहरुख ने कही ये बात

0
23

dunki-poster

Dunki Posters: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और ‘डंकी’ के निर्माताओं ने फिल्म के दो नए पोस्टर (Dunki Posters) जारी किए हैं, जहां शाहरुख अपने ‘उल्लू के पट्ठों’ के साथ मीलों तक चलते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर (Dunki Posters) का अनावरण किया, जिसमें सबसे पहले उनके किरदार हार्डी के साथ-साथ तापसी पन्नू का किरदार मनु, विक्की कौशल का किरदार सुखी, विक्रम कोचर का किरदार गुड्डु और अनिल ग्रोवर का किरदार बल्ली शामिल हैं। फिल्म के हास्य पहलू को दर्शाते हुए पांचों किरदार बस हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

अगली तस्वीर में पांचों को रेगिस्तान में कुछ दूरी तक चलते हुए दिखाया गया है और उनके पीछे बोमन ईरानी का किरदार गुलाटी है। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हम बिल्कुल वैसे ही दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने ‘उल्लू के पट्ठों’ की कल्पना की थी, इसके बारे में अभी बहुत कुछ साझा किया जाना बाकी है।’ डंकी इस क्रिसमस 2023 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ेंः-Urfi Javed: उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का चौंकाने वाला सच आया…

वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, ‘डंकी’ (Dunki Posters) प्यार और दोस्ती की एक गाथा है जो पांच अलग-अलग कहानियों को एक साथ लाती है, जो गुदगुदाने वाली कॉमेडी को एक्शन के साथ जोड़ती है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म गौरी खान के साथ राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, ‘डंकी 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होने वाली है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)