Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJabalpur accident: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा डंपर, सात की मौत,...

Jabalpur accident: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा डंपर, सात की मौत, कई गंभीर

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर चरगवां गांव के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार Dumper अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरे ऑटो पर पलट गया। हादसे में तीन साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सात लोगों की मौत

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर गांव के 13 मजदूर पास के खमरिया गांव से सोयाबीन की कटाई कर ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे चरगवां गांव के पास तेज रफ्तार से चल रहा खनन कार्य में लगा डंपर अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे ऑटो पर पलट गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान उषा बाई (50), रनुबाई कोल (19), करण कोल (20), भूरा कोल (तीन वर्ष), शिवा कोल (18), कल्लू बाई (30) और शोभाराम (45) के रूप में हुई है। ये सभी प्रतापपुर के निवासी हैं। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें कन्हैया, राधिका, मंजोबाई, राधा और एक अन्य शामिल हैं।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही मंझगवां, सिहोरा, खितौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिहोरा-कटनी हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क से भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों होगा सख्त एक्शन

इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि गांव के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। शराब पीकर हाइवा चलाने वाले चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने हाइवा वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है। सूचना मिलने पर सिहोरा से भाजपा विधायक संतोष बरकड़े मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह भी पढे़ंः-पीएम मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को बताया लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक और घायल मजदूर परिवार से हैं। सरकार सभी की मदद के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं संबल योजना का हितग्राही होने की स्थिति में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अलग से दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें