spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशमहाकाल दर्शन को आए छात्रों की बस को डम्पर ने मारी टक्कर,...

महाकाल दर्शन को आए छात्रों की बस को डम्पर ने मारी टक्कर, 17 घायल

Ujjain News : उज्जैन में बुधवार दोपहर महाकाल दर्शन करने के लिए आए फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स से भरी बस को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 17 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डम्पर पर पथराव कर दिया। जिससे डम्पर के कांच फूट गए।

वहीं इंदौर से बच्चों को लेकर आए चेतन चौरसिया ने बताया, आर्मी में सिलेक्शन के लिए विशेष ट्रेनिंग देने वाली संस्था फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स बुधवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।

ब्रेक फेल होने से हुआ बड़ा हादसा  

बता दें, इस दौरान चिंतामन रोड के पास सामने से आ रहा डम्पर ब्रेक फेल होने के कारण बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7346 से जा भिड़ा। जिससे बस में बैठे स्टूडेंट्स घायल हो गए। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: महेश्वर में 24 जनवरी को होगी कैबिनेट, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

Ujjain News : घायलों को कराया गया भर्ती  

आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने बताया कि, किसी भी स्टूडेंट को गंभीर चोट नहीं आई है सभी खतरे से बाहर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें