Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़SECL की कोयला खदान में 80 फिट नीचे गिरा डंपर, बाल-बाल बचा...

SECL की कोयला खदान में 80 फिट नीचे गिरा डंपर, बाल-बाल बचा चालक

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा कोल माइंस में एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक 240 टन वजनी डंपर फिसलकर करीब 80 फिट नीचे गिरकर ब्लास्ट हो गया, गनीमत रही की हादसे में ड्राइवर की जान बास-बाल बच गई।

देर रात हुआ भयानक हादसा  

बता दें, हादसा देर रात करीब पौने चार बजे खदान के पार्था फेस में हुआ। चालक ने डंपर का कांच तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल गेवरा स्थित नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया। यह हादसा एसईसीएल की लापरवाही को उजागर करता है। बताया जा रहा है कि खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इससे पहले भी कम रौशनी के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही गेवरा खदान के भीतर ड्रिल मशीन में आग लग गई थी, जिससे प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था। लगातार हो रहे हादसों के कारण प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : पिरपैंतीं में पुल ध्वस्त होने से दर्जनों गांव प्रभावित

Chhatisgarh News: हादसे के बाद SECL प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश 

हादसे को लेकर एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कोरबा जिला प्रशासन ने भी मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस हादसे ने एक बार फिर से खदानों में सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है। मजदूर संगठनों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें