दुमकाः दहेज रुपी दनव ने आज एक और नवविवाहित को निगल लिया। मामला झारखंड के दुकमा का है जहां दहेज लोभियों ने मकान लिखवाने के लिए विवाहिता की हत्या कर दी। यही नहीं हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र आसनसोल, डंगालपाड़ा की है। शनिवार को पुलिस ने नौ माह की बच्ची की मां का शव पोस्टमार्टम कराया। पुलिस पिता अमूल चंद्र मंडल के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पति परिमल कुमार वैद समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। आरोपित उड़ीसा के कटक में रेलवे में काम करता है। आरोपी पति सहायक लोको पायलट है।
ये भी पढ़ें..प्रतिबंध के बावजूद श्रद्धालुओं ने किया यमुना में मूर्ति विसर्जन, सरकार ने दिया था ये आदेश
जानकारी के अनुसार केशियाबहाल निवासी पिता अमूल चंद्र ने बताया कि बेटी रिमी कुमार (23) की शादी डंगालपाड़ा आसनसोल निवासी परिमल के साथ हुई थी। बेटी पांच दिन पूर्व दुर्गा पूजा में ससुराल आई थी। दशमी पूजा पर बुलाया था, लेकिन किसी कारण जाना संभव नहीं हो सका। शनिवार की सुबह लोगों ने बताया कि बेटी के ससुराल में कुछ हुआ है। जाकर देखा तो बेटी का शव पंखे से झूल रहा था। लड़की के परिजनों ने बताय कि शादी के बाद से बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। अक्सर बेटी बताती थी कि पति घर आने के बाद रात भर बाहर रहते हैं। एक साल पहले दामाद ने दो लाख रुपया मांगा था। लेकिन इतना पैसा देना संभव नहीं था।
इतना ही नहीं एक साल से समधी गौरचंद्र वैद, उसकी पत्नी, जेठ निर्मल कुमार और उसकी पत्नी डंगालपाड़ा में उनके एक मकान को अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहे थे। जब भी बेटी मायके आती थी तो बताती थी कि ससुराल वाले मकान के लिए प्रताड़ित करते हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया है। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पिता के बयान पर पति समेत पांच पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)