Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रेमी को घर बुलाकर परिजनों ने की निर्मम हत्या, दोनों के प्रेम-प्रसंग...

प्रेमी को घर बुलाकर परिजनों ने की निर्मम हत्या, दोनों के प्रेम-प्रसंग से थे नराज

दुमका: झारखंड के दुमका जिल में प्रेम प्रसंग में एक 21 वर्षीय युवकी की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर मारपीट करने और जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौत के बाद प्रेमी के परिजनों ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मामले में जमकर हंगामा किया। परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराने की बात पर हंगामा करते रहे।

ये भी पढ़ें..सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, शेयर की शादी की तस्वीरें

दरअसल यह सनसनीखेज वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। यहां के ही सरूवा की रहने वाली नाबालिग से युवक का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। लेकिन प्रेमीयुगल के प्रेम संबंध से लड़की के परिजन नाराज थे। बीते सोमवार को नाबालिग प्रेमिका के परिजन युवक को घर बुलाए। उसके बाद मारपीट करते हुए जबरन जहर खिला दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा। उधर पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें