Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतपश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में 11 से फिर मौसम में बदलाव...

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में 11 से फिर मौसम में बदलाव के आसार

देहरादूनः उत्तराखंड में इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव के आसार हैं। 11, 12 और 13 मार्च को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जतायी जा रही है। चोटियों में भारी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में चार फीट, बदरीनाथ धाम में सात फीट बर्फ जमी हुई है।

औली, मुनस्यारी, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, चिनाप वैली, कुवारी पास, गोरसो, जोशीमठ की चोटी स्लीपिंग लेडी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी है। मंगलवार सुबह देहरादून में आसमान साफ रहा। 11 मार्च को पवर्तीय जनपदों नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून में आज भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 12 और 13 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग देहरादून जिले और पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंःसांसद पुत्र पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, पत्नी पर…

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क और सामान्य रहेगा। पवर्तीय जनपद उत्तरकाशी,नैनीताल,पिथौरागढ़,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी,बागेश्वर सहित अन्य उच्च क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ बर्फबरी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजधानी दून समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम अगले चार दिन खराब रह सकता है। ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें