अवैध संबंधों के चलते पत्नी और उसके प्रेमी ने पति को उतारा था मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

48

बैतूल: जर-जोरू और जमीन हमेशा विवाद के कारण रहते हैं। इनकी वजह से कई बार रिश्ते तार-तार हो जाते हैं तो वहीं लोग एक-दूसरे का खून भी बहाने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है। प्रेम-प्रसंग के मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट इसलिए उतार दिया, क्योंकि पति ने दोनों को एक साथ बैठे हुए देखकर पंचायत बुलाने की बात कह दी थी। इस हत्याकांड को शाहपुर के कछार में अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहपुर एसडीओपी एमएस मीणा ने शनिवार को बताया कि 17 फरवरी 2022 को थाना शाहपुर में सूचना मिली कि ग्राम कछार में ओमप्रकाश राव की हत्या हो गई है। सूचना पर पुलिस कछार पहुंची। मृतक के परिजनों द्वारा शव को घटनास्थल से उठाकर घर में लाकर नहला धुला दिया गया था। हत्या के सबूत खुर्द-बुर्द करने के कारण मृतक के परिजनों को थाने बुलाकर संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ में शव को क्यों नहलाया गया, इसका परिजन कोई जवाब नहीं दे सके।

अवैध संबंधों के कारण की थी हत्या

पूछताछ में ओमप्रकाश की पत्नी अनसुइया बाई ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले रामविलास यादव के साथ 8-10 सालों से प्रेम संबंध थे। जिसकी जानकारी उसके पति को लग गई थी। 16 फरवरी को ग्राम कछार में एक घर में शादी थी, जिसमें ओमप्रकाश अपने दोनों पुत्रों के साथ शामिल हुआ था। शादी से जब वह घर आया, तो घर के पीछे वाले छपरे में अनसुइया और रामविलास खटिया पर बैठे मिले। जिस पर ओमप्रकाश ने उसे कहा कि अब बहुत हो गया। कल गांव में पंचायत बुलाकर तेरे बाप और भाई के सामने तेरी सच्चाई उजागर करूंगा।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘कथल’ में पुलिस के किरदार में नजर आयेंगी सान्या मल्होत्रा,…

इसके बाद वह खेत की रखवाली करने के लिए चला गया। उसी रात करीब 2.30 से 3.00 बजे के आसपास अनसुइया अपने प्रेमी के साथ योजना बनाकर खेत पर गए। अनसुइया ने खेत में सो रहे अपने पति के मुंह में कपड़ा लगाकर दबा दिया और रामविलास ने एक लोहे की छुरी से उस पर 19 बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों वहां से चले गये। सुबह उसने अपने बेटे से कहा कि उसके पापा अभी तक नहीं आए हैं। इसके बाद बेटे के साथ वह खेत पर गई। वहां मां-बेटा दोनों शव को घर लेकर आए और नहला धुलाकर साफ-सुथरा कर दिया गया।

पुलिस ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना की और परिजनों से पूछताछ में मामले की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)