शिमला: दीपावली के मौके पर घर जाने के लिए बुधवार सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सरकारी और निजी बसें यात्रियों से खचाखच भरी बस अड्डों से निकल रही हैं। राजधानी शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे पर अपने शहरों को जाने वाली बसों में बड़ी संख्या में यात्री सीटों के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। आईएसबीटी से निचले हिमाचल यानी कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना और चंबा जिलों को जाने वाली बसों में भारी भीड़ है। इसके अलावा यहां से ऊपरी शिमला के रोहड़ू, रामपुर और चौपाल को जाने वाली बसें भी पूरी तरह से भरी हुई हैं।
HRTC ने चलाई 115 विशेष बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल राज्य सड़क परिवहन (HRTC) की ओर से विभिन्न रूटों पर 115 विशेष बसें चलाई जा रही हैं। इनमें से अधिकतर बसों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है और लगभग सभी बसें फुल हैं। ये बसें अलग-अलग डिपो से चलाई गई हैं, जो दीपावली के बाद 2 से 4 नवंबर तक यात्रियों को वापस भी लेकर आएंगी। इनमें से अधिकतर बसें बुधवार को रवाना हो रही हैं।
एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए एचआरटीसी की 60 विशेष बसें चलेंगी। दिल्ली से पालमपुर के लिए सात साधारण बसें, जोगिंद्रनगर के लिए एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात साधारण बसें व एक वोल्वो बस, नगरोटा के लिए पांच साधारण बसें, हमीरपुर के लिए सात साधारण व एक वोल्वो बस, देहरा के लिए पांच साधारण बसें, ऊना के लिए पांच, नालागढ़ के लिए दो, दिल्ली से कुल्लू के लिए दो वोल्वो बसें, धर्मपुर के लिए दो, सरकाघाट के लिए पांच विशेष साधारण बसें चलाई जाएंगी।
चंडीगढ़ बस स्टैंड से सभी जिलों के लिए बसें
इसी तरह चंडीगढ़ से भी 30 अक्टूबर को विभिन्न जिलों के लिए बसें चलाई गई हैं। चंबा के लिए दो, धर्मशाला के लिए तीन, बैजनाथ के लिए तीन, पालमपुर के लिए तीन, नगरोटा बगवां के लिए तीन, देहरा के लिए तीन, हमीरपुर के लिए तीन, ऊना के लिए चार, कुल्लू के लिए दो, मंडी के लिए तीन, बसें चलाई जाएंगी।
एचआरटीसी सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से विभिन्न जिलों और डिपो के लिए 25 विशेष बसें चला रहा है। मंडी के लिए एक, चंबा के लिए एक, धर्मशाला के लिए एक, पालमपुर के लिए एक, देहरा के लिए एक, बिलासपुर के लिए एक, ऊना के लिए तीन, नगरोटा के लिए एक, बैजनाथ के लिए एक, सरकाघाट के लिए एक, जोगिंद्रनगर के लिए एक और धर्मपुर के लिए एक विशेष बस चलाई जाएगी।
ऑन डिमांड भी चलाई जाएगी बस
दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से ऑन डिमांड अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। बुधवार को शिमला, चंडीगढ़ व दिल्ली सहित अन्य बड़े बस अड्डों पर एक रूट पर 40 से अधिक यात्रियों की डिमांड पर विशेष बस चलाई जाएगी। ये बसें पूर्व निर्धारित बसों के अतिरिक्त होंगी।
यह भी पढ़ेंः-Mahatari Vandana Yojana: दीपावली से पहले महिलाओं को मिला तोहफा
एचआरटीसी के मंडल प्रबंधक यातायात देवासेन नेगी ने बताया कि बुधवार को 40 से अधिक यात्री होने पर ऑन डिमांड विशेष बसें चलाई जाएंगी। किसी भी हालत में यात्रियों को दीपावली पर बसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)