Home दुनिया ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में कोरोना के चलते बढ़ी लाॅकडाउन की अवधि

ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में कोरोना के चलते बढ़ी लाॅकडाउन की अवधि

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में कोरोना मामले सामने आने पर रविवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दरअसल, क्वींसलैंड राज्य में ब्रिस्बेन और आसपास की कई नगर पालिकाएं मंगलवार को तीन दिवसीय लॉकडाउन समाप्त करने वाली थीं लेकिन क्वींसलैंड की सरकार ने पिछले 24 घंटों में घातक डेल्टा वेरिएंट के 13 मामले सामने आने पर इस लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा शहर सिडनी और न्यू साउथ वेल्स के आसपास के शहर लॉकडाउन के छठे हफ्ते में हैं। न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने सोमवार को 207 स्थानीय स्तर के मामले सामने आने की घोषणा की। इसी बीच रक्षा मंत्री पीटर डटन ने कहा कि वह ब्रिस्बेन स्थित अपने घर पर एकांतवास में रह रहे हैं और वहीं से संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ेंःअंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ते दिखे चार ड्रोन, इलाके में अलर्ट, तलाशी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि वह कोरोना नेगेटिव हैं लेकिन उनके बेटे के स्कूल में क्लस्टर मामले सामने आए हैं, इसलिए यह जरूरी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अपने वॉशिंगटन के दौरे के दौरान पीटर डटन मार्च 2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे।

Exit mobile version