Home अन्य क्राइम DSP सुरेंद्र सिंह को मिलेगा शहीद का दर्जा, एक करोड़ रुपये व...

DSP सुरेंद्र सिंह को मिलेगा शहीद का दर्जा, एक करोड़ रुपये व एक नौकरी देगी सरकार

गुरुग्राम: नूंह जिला के तावडू़ में खनन माफिया द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मंगलवार को गुरुग्राम के भोंडसी में आयोजित समारोह में उन्होंने दिवंगत डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की है।

साथ ही उन्होंने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को उन्हें शहीद का दर्जा देने, शहीद के परिवार को मिलने वाले सभी लाभ देने के साथ उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। उनका वेतन का खाता यदि एचडीएफसी बैंक में होगा तो उन्हें बैंक की योजना के तहत लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिवार के साथ खड़े हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने भी डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि हम खनन माफिया से सख्ती से निपटेंगे। पूरी ताकत लगाकर ऐसे तत्वों को पकड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक ! अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को डंपर से कुचला,…

दुखद घटना, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: खनन मंत्री

खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेवात, तावड़ू में खनन बंद है। फिर भी खनन माफिया चोरी से खनन करने का प्रयास करते हैं। पुलिस खनन माफिया पर लगाम लगाने को सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया पर सरकार, पुलिस, प्रशासन सख्त है। तभी डीएसपी अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे। इस घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी हरियाणा को मेवात भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version