रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से हर दिन लोग जुड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग BJP पार्टी से तंग आ चुके हैं, इन दस सालों में प्रदेश की हालत बहुत खराब हो गई है।
प्रदेश को कर्ज में डुबाने का लगाया आरोप
सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी दिन में सपने देख रही है, जबकि अब भाजपा नेता सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं और समय आने पर पता चल जाएगा कि कौन सपना देख रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार से दुखी है। दस साल के शासन में भाजपा के पास गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है, बल्कि उसने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है। न तो मेट्रो एक इंच भी आगे बढ़ी और न ही कोई बिजली प्लांट लगा। कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा विकास के मामले में नंबर वन था, जबकि आज हरियाणा विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ चुका है।
यह भी पढ़ेंः-PM Modi Russia Visit: रूस दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, मित्र पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए तैयार
लगातार बढ़ रहा काग्रेस का परिवार
उन्होंने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि लोग भाजपा सरकार के 10 साल के शासन से त्रस्त हो चुके हैं, आज लोग कांग्रेस पार्टी को अपने विकल्प के रूप में देख रहे हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को भी सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र से पार्षद विजय जैन ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी का परिवार बढ़ रहा है, उससे साफ लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी हरियाणा से जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को तहसील से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लोगों का वह धन्यवाद करते हैं। क्योंकि पार्टी हमेशा उन लोगों का सम्मान करती है, जो मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ खड़े रहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)