उत्तराखंड

चुनाव से पहले उत्तराखंड में ड्राई डे घोषित, तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Dry day declared in Uttarakhand

देहरादूनः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में ड्राई डे घोषित किया है। 17 से 19 अप्रैल और चार जून को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए लिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा न कर सके।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला

उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने 48 घंटे से शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मतदान से पहले से मतदान के अंत तक। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान व्यावसायिक एवं निजी संस्थानों एवं भवनों में शराब अथवा मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

ये भी पढ़ें..PM Modi का 'मिशन वेस्ट यूपी', सहारनपुर में आज करेंगे चुनावी शंखनाद

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान वाले दिन से 48 घंटे पहले और मतदान समाप्ति तक यानी 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना के दिन यानी 4 जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में शराब या अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। वहीं आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)