Lucknow News : नशे में धुत कार सवार ने राह चलते लोगों को रौंदा, पांच घायल

5
lucknow-news

Lucknow News : मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां, एक बेकाबू क्रेटा कार ने शुक्रवार देर रात रुमी गेट के पास वाहन सवारों और राहगीरों को रौंद दिया। वहीं इस घटना के बाद लोगों ने कार का काफी दूर तक पीछा किया और कार चालक को पकड़ते हुए जमकर पिटाई की।

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, और कड़ी मशक्कत से पुलिस ने मामले को शांत कराके चालक को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़वाया और उस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और घटना में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बेकाबू कार सवार ने रौंदी कई गाड़ियां

बता दें, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद चौकी ​अंतर्गत रूमी गेट के पास रात 12 बजे बेकाबू कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बाद चालक ने वहां से कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। इस दौरान एक बाद एक कई वाहन सवारों और राहगीरों को रौंदते हुए काफी दूर तक गाड़ी भगा ले गया। लोगों और पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार हुसैनाबाद में एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया और चालक को पकड़ कर जमकर पीटा।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में आज से आरोग्य भारती के दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन की शुरुआत

Lucknow News : राजाजीपुरम का रहने वाला है आरोपी युवक  

पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन आक्रोशित लोगों ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है, जहां रात का समय भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे। वहीं जानकारी देते हुए ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि, कार चालक राजाजीपुरम का रहने वाला आरोपित चालक आयुष्मान उपाध्याय को पकड़ लिया गया है। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जुबैर अहमद के परिवार के तीन लोग शामिल हैं। चालक काफी नशे में कार चला रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)