Haridwar News : शराब के नशे में पत्नी के साथ हुए विवाद में पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित फरार है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
नशे में पति ने की पत्नी की हत्या
जानकारी के मुताबिक जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरजुड़ में शराब के नशे में विवाद होने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों की शादी के अभी महज 3 साल ही हुए थे। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया।
3 साल पहले हुई थी शादी
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदर जुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी 3 साल पहले रसूलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी इसराना से हुई थी। अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं है। आरोप है कि, शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए परेशान कर रहा था। शनिवार की देर शाम इरशाद शराब पीकर घर आया। किसी बात को लेकर इरशाद का अपनी पत्नी इसराना के साथ विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते आरोपित ने इसराना की पिटाई करते हुए उसके सिर को फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: KKR के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने ट्रेनिंग कैंप में खेली होली
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा फरार आरोपित पति की तलाश की जा रही है।