इंदौर: नशे में धुत लड़कियों की तेज रफ्तार कार ने बीती रात शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक डिलेवरी बॉय को कुचल दिया। इस हादसे में डिलेवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार चारों युवतियों को भीड़ ने घेर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया।
राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक 39 वर्षीय देवीलाल स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। युवतियों की कार विजयनगर से ट्रेजर टाउन की ओर जा रही थी। राजेंद्रनगर ब्रिज के पास बाइक सवार को कार चालक युवती ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी और पहिया युवक के सिर से गुजर गया। देवीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक कार एमआईजी में रहने वाली गार्गी माहेश्वरी नाम की लड़की चला रही थी। गाड़ी नितिन माहेश्वरी के नाम से रजिस्टर्ड है। उसके साथ उसकी तीन अन्य सहेलियां भी कार में सवार थीं। चारों किसी पार्टी से लौट रही थी। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों की भीड़ ने कार सवार युवतियों को घेर लिया। सूचना मिलने पर जब लड़कियों के परिजन मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने उनकी कार को भी रोक लिया और उन्हें घेरकर कार से उतारकर थाने लेकर चलने की बात कहने लगे। बाद में पुलिस उसकी कार सहित उन्हें थाने लेकर रवाना हुई।
यह भी पढ़ेंः-भारतीय खुफिया एजेंसी ने चीन की बड़ी साजिश का किया भंडाफोड़, ऐसे सामने आया काला सच
दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक सिंह ने बताया कि लड़कियों की कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीन पलटी खाने के बाद वह डिलीवरी बॉय पर गिरी। लड़कियां इतनी नशे में थीं कि वे कार से निकल भी नहीं पा रही थीं। टीआई के मुताबिक, तीन लड़कियां ट्रेजर टाउनशिप में रहती हैं। गार्गी विजयनगर में पार्टी करने के बाद उन्हें ही छोड़ने जा रही थी।